रायपुर, 08 जून 2017
राज्य सरकार द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को रसोई गैस वितरण के लिए लगभग पचास सहकारी समितियां में पांच करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से गोदामों का निर्माण किया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को अपने गांव के आस-पास ही गैस सिलेण्डर मिलेगा।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों में लगभग पचास सहकारी समितियों को गैस वितरण के लिए चयनित किया गया है और इन सहकारी समितियों मे गैस गोदाम बनाए जा रहे हैं। इनमें बस्तर (जगदलपुर)े जिले में करपावण्ड और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। बीजापुर जिले की आवापल्ली, नेमेड और कुटरू में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। दंतेवाड़ा जिले में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बारसूर, कटेकल्याण और दुर्गूकोंदल में गैस गोदाम बनेगा। कांकेर जिले की सहकारी समिति बड़गांव, मुरपाल और भैंसासुर में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। नारायणपुर जिले में सहकारी समिति ओरछा और छोटेडोंगर में बनाई जा रही गैस गोदाम में गैस सिलेण्डर मिलेगा। कोण्डागांव में सहकारी समिति अमरावती और बासकोट में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। सुकमा जिले में दोरनापाल की सहकारी समिति में सहकारी समिति बासड़ी, औंधी और खड़गांव में गैस गोदाम बन रहा है। कबीरधाम (कवर्धा) में सहकारी समिति चिल्फी, तरेगांव (जंगल) और कुक्टुर गैस गोदाम बनाया जा रहा है। महासमुंद जिले में सहकारी समिति कोमखान, सिरपुर और पटेवा में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। बलौदाबाजार जिले की सहकारी समिति बया और रिसदा में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। गरियाबंद जिले के सहकारी समिति अमलीपदर सोसायटी में गैस गोदाम बन रहा है। रायगढ़ जिले में सहकारी समिति डोंगरी पाली, सराईटोला लिबरा , कापू, भकुरा और छिंद सोसायटी में गैस गोदाम से गैस सिलेण्डर मिलेगा।
जशपुर जिले के अंतर्गत सहकारी समिति नारायणपुर और आस्ता में गैस वितरण हेतु गैस गोदाम बनाया जा रहा है। सरगुजा जिले में कुन्ती, सरगंजा और पटेला सहकारी समिति में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। बलरामपुर जिले में सहकारी समिति पस्ता, सनावल, रघुनाथ नगर, बलगी और चांदो में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। सूरजपुर जिले में सहकारी समिति चन्द्रमेढ़ा, पोडा और गोविंदपुर में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। कोरिया जिले के दुर्गम क्षेत्र में स्थित कोटाडोल सहकारी समिति में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। इसी प्रकार बिलासपुर जिले में दुर्गम क्षेत्र में स्थित सहकारी समिति सेलर और बसंतपुर में गैस गोदाम बनाया जा रहा है।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों में लगभग पचास सहकारी समितियों को गैस वितरण के लिए चयनित किया गया है और इन सहकारी समितियों मे गैस गोदाम बनाए जा रहे हैं। इनमें बस्तर (जगदलपुर)े जिले में करपावण्ड और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। बीजापुर जिले की आवापल्ली, नेमेड और कुटरू में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। दंतेवाड़ा जिले में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बारसूर, कटेकल्याण और दुर्गूकोंदल में गैस गोदाम बनेगा। कांकेर जिले की सहकारी समिति बड़गांव, मुरपाल और भैंसासुर में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। नारायणपुर जिले में सहकारी समिति ओरछा और छोटेडोंगर में बनाई जा रही गैस गोदाम में गैस सिलेण्डर मिलेगा। कोण्डागांव में सहकारी समिति अमरावती और बासकोट में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। सुकमा जिले में दोरनापाल की सहकारी समिति में सहकारी समिति बासड़ी, औंधी और खड़गांव में गैस गोदाम बन रहा है। कबीरधाम (कवर्धा) में सहकारी समिति चिल्फी, तरेगांव (जंगल) और कुक्टुर गैस गोदाम बनाया जा रहा है। महासमुंद जिले में सहकारी समिति कोमखान, सिरपुर और पटेवा में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। बलौदाबाजार जिले की सहकारी समिति बया और रिसदा में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। गरियाबंद जिले के सहकारी समिति अमलीपदर सोसायटी में गैस गोदाम बन रहा है। रायगढ़ जिले में सहकारी समिति डोंगरी पाली, सराईटोला लिबरा , कापू, भकुरा और छिंद सोसायटी में गैस गोदाम से गैस सिलेण्डर मिलेगा।
जशपुर जिले के अंतर्गत सहकारी समिति नारायणपुर और आस्ता में गैस वितरण हेतु गैस गोदाम बनाया जा रहा है। सरगुजा जिले में कुन्ती, सरगंजा और पटेला सहकारी समिति में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। बलरामपुर जिले में सहकारी समिति पस्ता, सनावल, रघुनाथ नगर, बलगी और चांदो में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। सूरजपुर जिले में सहकारी समिति चन्द्रमेढ़ा, पोडा और गोविंदपुर में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। कोरिया जिले के दुर्गम क्षेत्र में स्थित कोटाडोल सहकारी समिति में गैस गोदाम बनाया जा रहा है। इसी प्रकार बिलासपुर जिले में दुर्गम क्षेत्र में स्थित सहकारी समिति सेलर और बसंतपुर में गैस गोदाम बनाया जा रहा है।
क्रमांक-1066/चौधरी