Thursday, 8 June 2017

रायपुर : छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रान्ति योजना में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर : राज्य के 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के लैपटॉप-टेबलेट की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हुई

प्रदेश के 18 जिलों में 40 हजार टेबलेट कम्प्यूटर का  वितरण पात्र विद्यार्थियों को किया गया 


रायपुर, 8 जून 2017
राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2015-16  के अन्तिम वर्ष में अध्यनरत पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप, टेबलेट कम्प्यूटर के स्थान पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रंासफर (डीबीटी) के माध्यम से  संबंधितों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित किया जाना तथा शैक्षणिक संत्र 2016-17 के पात्र विद्यार्थियों को भौतिक रूप से लेपटॉप, टेबलेट कम्प्यूटर वितरित किया जाना शुरू किया जा चुका है। विद्यार्थियों को लैपटॉप/टेबलेट (कम्प्यूटर) के स्थान पर प्रत्येक विद्यार्थी को  लैपटॉप के लिए 17490 रूपए पात्र विद्यार्थियों को टेबलेट (कम्प्यूटर) के लिए 6,789 रूपए के हिसाब से विभिन्न बैंकों के माध्यम उनके खातों में जमा की जा रही  है। शुरूआती में सरकारी इंजीनियर कॉलेज बिलासपुर के 301 विद्यार्थियों को इसका फायदा मिला। राशि उनके खातों में जमा की जा चुकी है। 
अधिकारियों ने बताया गया इसकी सफलता के बाद अभी तक 17447 पात्र विद्यार्थियों मे ंसे 16688 विद्यार्थियों को लेपटॉप के स्थान पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रंासफर (डीबीटी) का लाभ दिया जा चुका है। इसी प्रकार टेबलेट कम्प्यूटर के स्थान पर अब तक 36 हजार 639 विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जा चुका है। शेष लगभग 25 हजार विद्यार्थियों को चरणबद्ध रूप से लाभ दिए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है, जो जुलाई तक पूर्ण होने की संभावना है।  इस प्रकार अब तक राज्य के 53  हजार 628 विद्यार्थियों के लैपटॉप -टेबलेट की राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। 
विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया शैक्षणिक सत्र 2015-2016 के पात्रता रखने वाले ऐसे 17267 विद्यार्थियों  को लेपटॉप वितरण के लिए  कुल 16818 नगल लेपटॉप की पूर्ति संबंधित संस्थाओं को की जा चुकी है। जिसमें से संबंधित संस्थाओं द्वारा 16500 लेपटॉप का वितरण पात्र. विद्यार्थियांे को किया जा चुका है। शेष विद्यार्थियों को उनके जून में उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने पर किया जाएगा । शेष लेपटॉप की पूर्ति विभाग द्वारा जून के अन्तिम सप्ताह तक कर दी जाएगी। 
इस वर्ष अप्रैल में लेपटॉप वितरण की शुरूआत राजनांदगांव से की हुई है। रायपुर, दुर्ग, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नाराणपुर, सुकमा,बस्तर, कांकेर, कोण्डागांव, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, बेमेतरा, कवर्धा कोरबा, बालोद बिलासपुर संबंधित जिले के कतपय संस्थाओं को छोड़कर अधिकांश संस्थाओं में टेबलेट कम्प्यूटर की आपूर्ति पूर्ण हो चुकी है। इस वर्ष प्रदेश के 18 जिलों में संबंधित संस्थाओं द्वारा 40 हजार टेबलेट कम्प्यूटर पात्र विद्यार्थियों को वितरण किया जा चुका है। शेष 30 हजार टेबलेट कप्प्यूटर का वितरण आगामी जुलाई के अन्तिम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा । शेष जिलें मुंगेली, जशपुर, जांजगीर-चांपा, अम्बिकापुर, कोरिया, सूरजपुर बलरामपुर, और गरियाबंद में जुलाई के अन्तिम सप्ताह तक  टेबलेट कम्प्यूटर की संबंधित संस्थाओं में आपूर्ति कर दी जाएगी। ताकि वे पात्र विद्याार्थियांे को इस साल वितरण कर सकें । 
उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 के पात्र विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण का की शुरूआत पिछले साल 10 नवम्बर से जिला अम्बिकापुर  से की गयी थी। इसके बाद दुर्ग, राजनांगदगांव,जगदलपुर, रायपुर और बिलासपुर जिले में पात्र विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण किया गया। 

क्रमांक-1060/पाराशर

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...