Friday, 2 June 2017

लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने सुनी रायपुरा के निवासियों की समस्याएं : क्षेत्र का जी.पी.एस. सर्वे करने और समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

रायपुर, 02 जून 2017

लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां सवेरे 7 बजे राजधानी रायपुर के रायपुरा पहुंचकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने रायपुरा में आम नागरिकों के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। श्री मूणत ने रायपुरा में चल रहे विभिन्न सार्वजनिक विकास की कार्यो का अवलोकन भी किया। श्री मूणत ने पनखटिया तालाब, डूकसा तालाब, अघरिया तालाब, नवनिर्मित शासकीय स्कूल और गली, मोहल्ले, चौक-चौराहों में घूमकर पानी, बिजली की समस्या, पाइपलाइन, निस्तारी की समस्या, तालाब सफाई, गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण, पचरी निर्माण, नाली व रोड डामरीकरण की स्थिति, तालाब में चेंजिंग रूम निर्माण आदि की जानकारी ली। श्री मूणत ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार को रायपुरा क्षेत्र के सभी तालाबों की पुरानी खतौनी, मिसल निकालकर जांच करने तथा पुनः सीमांकन करने के निर्देश दिए। श्री मूणत ने तालाब के आस-पास बने मकानों तथा खाली पड़ी जमीनों की स्थिति का जायजा लिया तथा जोन कमिश्नर को निर्देशित किया कि कोई भी मकान बिना डायवर्सन व नक्शा पास के नहीं बनना चाहिए। खाली पड़े प्लाटों में सीसी रोड निर्माण न करके रहवासी क्षेत्रों में ही किया जाए। उन्होंने पूरे क्षेत्र का जीपीएस सर्वे करने कहा। श्री मूणत ने क्षेत्र के सभी घरों में शौचालय निर्माण की स्थिति की जानकारी ली तथा कहा कि सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो। लोक निर्माण मंत्री ने मौके पर घरों में जाकर शौचालयों की गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा हितग्राहियों को शौचालय की उपयोगिता के बारे में बताया।
उन्होंने वार्ड में पानी की सप्लाई की जानकारी ली तथा शासन द्वारा पाइप लाइन के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने अधिकारियों से कहा कि रोड निर्माण के साथ ही नाली का भी निर्माण करना चाहिए। बांसटाल स्थित नवनिर्मित शासकीय स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा वहां गाड़ी स्टैण्ड और रायपुरा में मंगल भवन हेतु प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिए। श्री मूणत ने क्षेत्र में बाजार की स्थिति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल, श्री हेमेन्द्र साहू, पार्षद श्री दीनबंधु ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
क्रमांक-1003/कोसरिया

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...