Friday, 2 June 2017

अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में कॉलेजों में प्रवेश लेने आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून

रायपुर, 02 जून 2017
 राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों के जिलों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में शालाओं में शिक्षकों की कमी को देखते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में महाविद्यालयीन शिक्षा निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ उपलब्ध कराने हेतु आर्यभट्ट विज्ञान वाणिज्य केन्द्र दुर्ग (बालिकाओं) एवं जगदलपुर (बालक) में 500 सीटर स्थापित किया गया है। नवीन शैक्षणिक सत्र 2017-18 में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। इसमें प्रवेशित विद्यार्थियों को इन केन्द्रों में आवास, भोजन, पानी, बिजली, पुस्तकालय, कम्प्यूटर, लेखन सामग्री, चिकित्सा आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया आएगा। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल स्वीकढत सीट में से स्नातक स्तर पर गणित एवं जीव विज्ञान हेतु 80-80 सीट, वाणिज्य हेतु 40 सीट, स्नातकोत्तर विज्ञान हेतु 80 सीट, वाणिज्य हेतु 20 सीट तथा बी.एड. हेतु 200 सीट निर्धारित है, जिसमें से 20 प्रतिशत सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्धारित किया गया है।
स्नातक में प्रवेश हेतु कक्षा बारहवीं में 40 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण तथा अनुसूचित क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। छत्तीसगए़ राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो। मेरिट के आधार पर महाविद्यालय में प्रवेश होने पर केन्द्र (छात्रावास) में प्रवेश होगा। इस योजना के संबंध में आवेदन पत्र एवं पूर्व जानकारी विभागीय वेबसाइट (tribal.cg.gov.in) पर उपलब्ध है।
 क्रमांक-1004/कोसरिया

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...