Tuesday, 13 June 2017

विद्यार्थियों को ऐतिहासिक-पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा: डॉ. रमन सिंह : शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी

रायपुर, 13 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज मंत्रालय (महानदी भवन) में स्कूल शिक्षा विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पूर्व माध्यमिक शाला से लेकर हाईस्कूल तक के विद्यार्थियों के लिए आस-पास के नजदीकी ऐतिहासिक पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण कराएं, जिससे विद्यार्थियों को अपनी इतिहास और संस्कृति की जानकारी सहजता से मिल सके। डॉ. सिंह ने स्कूलों के बेहतर संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए और शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा। डॉ. सिंह ने शिक्षकों की पदोन्नति और समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों को समय पर पाठ्यपुस्तक और गणवेश का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासकीय और अनुदान प्राप्त हाईस्कूल में अध्ययनरत कक्षा नवमी की छात्राओं को साईकिल प्रदाय करना सुनिश्चित करें, जिससे कि छात्राओं को स्कूल आने-जाने की सुविधा मिले और उनकी उपस्थिति नियमित सुनिश्चित हो सके। डॉ. सिंह ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदाय करें, बच्चों का स्वास्थ्य सुधरे और शैक्षणिक वातावरण में सुधार आए। छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु एवं पूर्ण अपंगता की स्थिति में छात्र या छात्र के आश्रितों को प्रदाय की जाने वाली राशि को बढ़ाए जाने पर विचार किया गया।
श्री सिंह ने कहा कि कॉस्मास योजना के तहत राज्य के 48 हजार 758 शासकीय स्कूलों में बायोमेट्रिक, इंटरनेट और डाटा संकलन हेतु एप्प के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी। स्कूल शिक्षा सचिव श्री विकासशील ने बताया कि स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ ऑनलाईन स्कूल मॉनिटरिंग सिस्टम (बवेउवे) की परियोजना तैयार की जा रही है। इसके माध्यम से विद्यालयों को प्रदाय की जाने वाली टेबलेट-पीसी का उपयोग कर डाटा संकलन और स्कूल प्रबंध की मॉनिटरिंग की जाएगी। समीक्षा बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, सचिव स्कूल शिक्षा श्री विकासशील, सचिव ऊर्जा श्री सुबोध सिंह, सर्वशिक्षा अभियान के मिशन संचालक श्री अमित कटारिया सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-1121/राठौर/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...