Thursday, 8 June 2017

गांव-गांव घर-घर और जन-जन के दिनचर्या में शामिल होना चाहिए योग : तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

रायपुर, 08 जून 2017
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तैयारी के लिए आज यहां छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव, घर-घर और जन-जन के दिनचर्या में योग को शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर के 540 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। ये प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने जिलों में जाकर नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों और गांवों में जाकर लोगों को योग सिखाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री सोनमणि बोरा ने प्रशिक्षणार्थियों को योग के गूढ़ रहस्यों को बताया। उन्होंने कहा कि योग के बारे में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है, जिसमें योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पुस्तिका को पढ़े और उसमें बताए गए नियमों के अनुसार ही योग करें। पुस्तक में योग कब, किस प्रकार और किसे करना चाहिए इसका भी उल्लेख है। श्री बोरा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को छत्तीसगढ़ में भी योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा और प्रदेश भर में योग का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने समापन अवसर पर कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, कुंभक, प्राणायाम योग किया। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के संचालक डॉ. संजय अनंत, पतंजलि योग समिति के सदस्य सहित प्रशिक्षार्थी मौजूद थे।  
    क्रमांक-1065/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...