पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री कौशिक सहित वरिष्ठ नेताओं
ने किया
हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर का भ्रमण
रायपुर. 23 जून
2017
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiZtkaEUt0VzBHAnDKYeYWMUWpiBCvc1xXI5CmQ7GOyU-nr_TrJRKWiljJgMYHe1ynpRolzneoz0Qv7Ktxqex3QaKJSYFCl20dZJs_GTvveJXTgqn5i3XRd4Voi8ejonIWH8NZfdykyvKQ/s320/1305-B.jpg)
वन मंत्री श्री महेश गागड़ा और पूर्व
विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित सभी अतिथियों ने आवासीय परिसर में पंचायत
प्रतिनिधियों के अध्ययन के लिए की गई तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने
यहां पंच-सरपंचों के पंजीयन, भोजन, आवास, मनोरंजन और उनके शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए
की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विशाल
छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने यहां बनाए गए होलोग्राफिक थिएटर में
थ्री-डी तकनीक से तैयार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का संदेश 'रमन के बात हमर मन के साथ' भी देखा-सुना। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रदर्शनी का भी अवलोकन
किया। अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुभाष
मिश्रा ने अतिथियों को योजना के बारे में विस्तार से बताया।
आवासीय परिसर के प्रशिक्षण हॉल में वन
मंत्री श्री गागड़ा ने अध्ययन भ्रमण पर आए राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा और बलौदाबाजार-भाटापारा
जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने पंच-सरपंचों को संबोधित करते
हुए सरकार की अनेक योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने हमर छत्तीसगढ़ योजना के उद्देश्यों
और पंचायत प्रतिनिधियों को इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि
यहां होने वाले समूह चर्चा के दौरान गांवों में शासकीय योजनाओं की वस्तुस्थिति का
पता चलता है। इसके आधार पर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को दूर कर उनका
बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकता है।
क्रमांक-1305/कमलेश