Friday, 23 June 2017

हमर छत्तीसगढ़ योजना : वन मंत्री श्री महेश गागड़ा पंच-सरपंचों के साथ समूह चर्चा में हुए शामिल

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री कौशिक सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया
हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर का भ्रमण
रायपुर. 23 जून 2017

वन एवं विधि और विधायी कार्य मंत्री श्री महेश गागड़ा आज दोपहर अध्ययन भ्रमण पर आए पंचायत प्रतिनिधियों से मिलने हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर पहुंचे। वे नया रायपुर के उपरवारा स्थित आवासीय परिसर होटल प्रबंधन संस्थान में पंच-सरपंचों के साथ समूह चर्चा में भी शामिल हुए। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित श्री व्ही. सतीश और श्री पवन साय भी मौजूद थे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने गांवों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की।
      वन मंत्री श्री महेश गागड़ा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित सभी अतिथियों ने आवासीय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के अध्ययन के लिए की गई तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां पंच-सरपंचों के पंजीयन, भोजन, आवास, मनोरंजन और उनके शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विशाल छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने यहां बनाए गए होलोग्राफिक थिएटर में थ्री-डी तकनीक से तैयार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का संदेश 'रमन के बात हमर मन के साथ' भी देखा-सुना। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुभाष मिश्रा ने अतिथियों को योजना के बारे में विस्तार से बताया।
      आवासीय परिसर के प्रशिक्षण हॉल में वन मंत्री श्री गागड़ा ने अध्ययन भ्रमण पर आए राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने पंच-सरपंचों को संबोधित करते हुए सरकार की अनेक योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने हमर छत्तीसगढ़ योजना के उद्देश्यों और पंचायत प्रतिनिधियों को इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यहां होने वाले समूह चर्चा के दौरान गांवों में शासकीय योजनाओं की वस्तुस्थिति का पता चलता है। इसके आधार पर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को दूर कर उनका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकता है।

क्रमांक-1305/कमलेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...