Friday, 23 June 2017

मुख्यमंत्री आज बेमेतरा जिले के दौरे पर : थानखम्हरिया में करेंगे 222 करोड़ रूपए लागत के 16 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

प्रधानमंत्री आवास योजना में 200 हितग्राहियों को देंगे आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र
उज्ज्वला योजना में 100 महिलाओं को मिलेंगे रसोई गैस कनेक्शन
रायपुर, 23 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 24 जून को रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय थान खम्हरिया पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में 222 करोड़ रूपए की लागत के 16 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 200 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 100 हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर और चूल्हा और एक सौ कुम्हकारों को निःशुल्क विद्युत चाक का वितरण भी करेंगे। डॉ. सिंह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री थानखम्हरिया में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 20 करोड़ 28 लाख रूपए लागत के 11 कार्याें का लोकार्पण और 201 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत के 5 कार्याें का भूमिपूजन करेंगे। डॉ. सिंह जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें लगभग 3.63 करोड़ रूपए लागत से निर्मित खम्हरिया एनीकट कम काजवे, लगभग दो करोड़ रूपए लागत से निर्मित रजकुड़ी एनीकट कम काजवे, 2.37 करोड़ रूपए लागत से निर्मित घोटमर्रा स्टापडेम कम रपटा निर्माण, 49.29 लाख रूपए लागत से निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन थानखम्हरिया, 36.26 लाख रूपए लागत से निर्मित दो कर्मचारी कर्मचारी आवास, 3.37 करोड़ रूपए लागत की नगरीय आवर्धन जलप्रदाय योजना थानखम्हरिया, 2.21 करोड़ रूपए लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. 3.15 एम.व्ही. विद्युत सब-स्टेशन गाड़ामोर, 1.22 करोड़ रूपए लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. 5 एम.व्ही. विद्युत सब-स्टेशन कोबिया, 1.40 करोड़ रूपए लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. 3.15 एम.व्ही. विद्युत सब-स्टेशन हेमाबंद, 1.33 करोड़ रूपए लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. 5 एम.व्ही. विद्युत सब-स्टेशन कुसमी तथा 1.90 करोड़ रूपए लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. 5 एम.व्ही. विद्युत सब-स्टेशन खिलोरा (रजकुड़ी) शामिल है।
मुख्यमंत्री जिन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें 1.55 करोड़ रूपए लागत का 33/11 के.व्ही. 5 एम.व्ही. विद्युत सब-स्टेशन सोमईकला, 1.97 करोड़ रूपए लागत के 33/11 के.व्ही. 5 एम.व्ही. विद्युत सब-स्टेशन हांटरांका, 1.85 करोड़ रूपए लागत के 33/11 के.व्ही. 5 एम.व्ही. विद्युत सब-स्टेशन आनंदगांव तथा 96.77 करोड़ रूपए लागत वाले दुर्ग-धमधा मुख्य मार्ग से देवरी-भिंभौरी होते हुए बेमेतरा सड़क निर्माण कार्य और 99.81 करोड़ रूपए लागत के कारेसरा-खम्हरिया-सिल्हाटी मार्ग निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह कार्यक्रम में नौनिहाल छात्रवृत्ति योजनांतर्गत 342 विद्यार्थियों को लगभग 5 लाख 23 हजार रूपए राशि का चेक, 80 मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत दो लाख 32 हजार रूपए का चेक तथा राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजनांतर्गत 11 हितग्राहियों को 2 लाख 20 हजार रूपए का चेक वितरित करेंगे। कार्यक्रम में 10 कृषकों को विभिन्न प्रकार के कृषियंत्रों का वितरण भी किया जाएगा।

क्रमांक-1306/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...