रायपुर, 02 जून 2017
मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह ने आज जापान के ओसाका शहर में जापान के डॉ. टोमियो मिजोकामी
को जापान में भारतीय संस्कृति और भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार में
महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया। डॉ. सिंह ने वहां भारतीय उद्योग
परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित निवेशक सम्मेलन में कहा- मैं भारतीय
संस्कृति के प्रति डॉ मिजोकामी की गहरी अभिरूचि के लिए हृदय से उनकी सराहना
करता हूं। मुझे उनसे मिलकर हार्दिक खुशी हुई। वे एक विद्वान भारतीय
भाषाविद हैं। डॉ. मिजोकामी जहां धाराप्रवाह हिन्दी बोलते हैं, वहीं वे
पंजाबी और बांग्ला भाषाओं के भी अच्छे जानकार है। मुझे उनसे मिलकर काफी
खुशी हुई। उन्होंने गुरूबाणी का भी जापानी भाषा में अनुवाद किया है।
मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव श्री
विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, मुख्यमंत्री के
प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी
उपस्थित थे।
क्रमांक-997/स्वराज्य