Saturday, 17 June 2017

लाईवलीहुड कॉलेजों के प्रशिक्षणार्थी भी सीखेंगे योग

रायपुर,  17 जून  2017
  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून  की तैयारियां राजधानी रायपुर से लेकर ग्राम पंचायतों तक चल रही है। इसमें योग अभ्यास के साथ-साथ योग  फायदें के बारे में जानकारी दी जाएगी । योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी एवं समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता/ कौशल केन्द्र के प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को योग विशेषज्ञों की देखरेख में योग दिवस के अवसर पर योग कराया जाएगा।     विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रदेश के सभी कलेक्टर-सह-अध्यक्ष जिला कौशल विकास प्राधिकरण की प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा के हस्ताक्षर से यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है। पत्रिपत्र में कलेक्टरों से कहा गया है कि वे संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करें। जिसमें नियमित योग अभ्यास के लाभ के संबंध में जानकारी जनसामान्य तक पहंुच सकें। 

 
क्रमांक-1186/पाराशर





प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...