रायपुर 17 जून 2017
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना के तहत वर्ष 2016-17 में प्रदेश के निर्माणी श्रमिकों के 19 हजार 746 बेटियों की विवाह के लिए 29 करोड़ 60 लाख रूपये की सहायता दी गई है । मडल द्वारा योजना के तहत भवन तथा अन्य सन्निर्माण कार्य में लगे महिला की स्वयं के विवाह के लिये या उनकी स्वयं की पुत्री, विधिमान्य गोद लिए गए पुत्री एवं सौतेली पुत्री की विवाह के लिये 20 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाती है । योजना के तहत यह सहायता राशि हितग्राहियों के 18 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र वाले दो पुत्रियोें तक एक बार पुनर्विवाह के लिये देने का प्रावधान है ।
क्रमांक 1185/सी.एल.