रायपुर, 17 जून 2017
राज्य के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए चल रही ऑनलाईन काउंसिलिंग में विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग और टेक्नॉलाजी संस्था (सिपेट) चालू सत्र 2017-18 बी.ई. के दाखिले के लिए भी काउंसिलिंग शुरू हो गई है। पीईटी काउंसिलिंग 13 जून से शुरू हो गई है। इसमें 60 सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि चालू सत्र से बीई के संचालन के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) नई दिल्ली द्वारा मंजूरी दी गई थी। होनहार विद्यार्थी को अपने ही प्रदेश में प्लास्टिक इंजीनियरिंग की उच्च शिक्षा मिलेगी। यह संस्थान स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) छत्तीसगढ़ से भी सम्बद्ध है।
उल्लेखनीय है कि चालू सत्र से बीई के संचालन के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) नई दिल्ली द्वारा मंजूरी दी गई थी। होनहार विद्यार्थी को अपने ही प्रदेश में प्लास्टिक इंजीनियरिंग की उच्च शिक्षा मिलेगी। यह संस्थान स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) छत्तीसगढ़ से भी सम्बद्ध है।
क्रमांक-1188/पाराशर