Thursday, 29 June 2017

छह सहकारी समितियों में रसोई गैस गोदाम बनाने 92.75 लाख स्वीकृत

रायपुर, 29 जून 2017
राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पचास प्राथमिक सहकारी समितियों को रसोई गैस वितरण एजेंसी बनाया गया है। राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) द्वारा रायगढ़ जिले की चार समितियों को और जशपुर जिले की दो सहकारी समितियों को गैस गोदाम और शोरूम बनाने के लिए 92 लाख 75 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है।
राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रायगढ़ जिले के विकासखण्ड सारंगढ़ की सहकारी समिति छिंद को 19 लाख रूपए, लैलूंगा विकासखण्ड के अंतर्गत लिबरा सहकारी समिति को 13 लाख 75 हजार रूपए, लारीपानी सहकारी समिति को 14 लाख रूपए और सराईटोला सहकारी समिति को छह लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। इसी तरह से जशपुर जिले के अंतर्गत मनोरा विकासखण्ड में मनोरा सहकारी समिति और कुनकुरी विकासखण्ड में कुनकुरी सहकारी समिति को गैस गोदाम बनाने के लिए 20-20 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। 
   क्रमांक-1384/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...