Thursday, 8 June 2017

रायपुर : सार्वजनिक वितरण प्रणाली : जिलों को इस महीने 20.61 लाख क्विंटल राशन सामग्री आवंटित

रायपुर, 08 जून 2017
राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इस महीने प्रदेश के सभी 27 जिलों को 20 लाख 61 हजार 911 क्विंटल राशन सामग्री आवंटित किया गया है। जिलों को जारी आवंटन में 18 लाख 16 हजार 990 क्विंटल चावल, 57 हजार 765 क्विंटल गेहूूं, 48 हजार 023 क्विंटल चना, 57 हजार 617 क्विंटल शक्कर और 81 हजार 516 क्विंटल आयोडिन नमक शामिल है। राशन सामग्री का वितरण सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों के अलावा स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक-पोषण आहार, छात्रावासों और कल्याणकारी संस्थाआंे में भी किया जाएगा। 

क्रमांक-/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...