Friday, 30 June 2017

रायपुर : विभागीय बीएड के लिए चयन सूची जारी प्रवेश की अंतिम तिथि 5 जुलाई

रायपुर, 30 जून 2017

राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ने वर्ष 2017-18 में बीएड में प्रवेश के लिए विभागीय शिक्षकों की चयन सूची जारी कर दी है। इसमें पंचायत विभाग के व्याख्याता, पंचायत संवर्ग से 12, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग से अधीन कार्यरत प्रधान पाठक, उच्च श्रेणी व निम्न श्रेणी शिक्षक से 12 शिक्षकों का, पंचायत विभाग के शिक्षक पंचायत संवर्ग कोटा से 10, स्कूल शिक्षा विभाग के व्याख्याता संवर्ग कोटा से 14 तथा प्रधान पाठक, उच्च श्रेणी शिक्षक व निम्न श्रेणी शिक्षक कोटा से 13 और आदिम जाति तथा अनुजाति विकास विभाग के अधीन कार्यरत व्याख्याता संवर्ग कोटा से 14 शिक्षकों का चयन किया गया है। चयनित शिक्षकांे को निर्धारित शुल्क 7 हजार रूपए के बैंक ड्राफ्ट के साथ शैक्षणिक दस्तावेज के मूल प्रमाण पत्रों के साथ उनकी एक सत्य प्रतिलिपि,  स्थायी जाति प्रमाण पत्र तथा स्कूल से कार्यमुक्त आदेश और पासपोर्ट साइज की फोटो, बैंक पास बुक के साथ 5 जुलाई तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में उपस्थित होने कहा गया है। 

   क्रमांक-1392/कोसरिया

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...