रायपुर, 30 जून 2017
कक्षा दसवीं-बारहवीं ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित है। ओपन स्कूल या अन्य बोर्ड अनुतीर्ण होने वाले विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ओपन स्कूल की यह परीक्षा सितम्बर में होगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मुख्य परीक्षा का फार्म जिस अध्ययन केन्द्र से भरा गया है, वहीं से अवसर परीक्षा का फार्म भी भरा जाए। अन्यथा फार्म निरस्त कर दिया जाएगा। यदि कोई भी छात्र विषय परिवर्तन चाहता है, तो अवसर परीक्षा फार्म के साथ विषय परिवर्तन फार्म भी जमा करना होगा। विषय परिवर्तन का आवेदन नेट पर उपलब्ध है। यह परीक्षा मुख्य परीक्षा दिसम्बर 2013 के छात्रों के लिए अंतिम नवम अवसर परीक्षा होगी।
क्रमांक-1391/कोसरिया