Friday, 2 June 2017

रायपुर : श्रम मंत्री श्री राजवाडे़ ने 4 जून को आयोजित हितग्राही सम्मेलन की तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर 02 जून 2017

प्रदेश के श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाडे़ ने मनेन्द्रगढ़ के रामानुज मिनी स्टेडियम में 4 जून को आयोजित  हितग्राही सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया । उन्होने सबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धि और विकास कार्यो से जनता को अवगत कराने कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डे शामिल होंगे । डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डे 4 जून को पूर्वान्ह  11 बजे बैकुण्ठपुर पहुंचेेंगे। डॉ.पाण्डे प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ.पाण्डे अपरान्ह 3.30 बजे से शाम 4 बजे तक जिले के पत्रकारों से चर्चा करेंगे।

क्रमांक - 1002 /सीएल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...