Friday, 2 June 2017

जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी

रायपुर, 02 जून 2017
राज्य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा व्यापारियों के जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया एक जून 2017 से 15 दिनों के लिए फिर से शुरू की गई है। जीएसटी पोर्टल पर नामांकन की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। ऐसे व्यवसायी जीएसटी पोर्टल पर जिनका नामांकन नहीं हुआ है वे इस अवधि में अपने व्यवसाय का नामांकन पोर्टल पर करा सकेंगे। जिन व्यवसायियों ने जीएसटी पोर्टल पर नामांकन करा लिया गया है, लेकिन एआरएन (एप्लीकेशन रिफ्रेंस नंबर) जनरेट नहीं कराया है, वे भी इस अवधि में एआरएन जनरेट करा सकते हैं। इसके लिए वाणिज्यिक कर विभाग ने अनेक स्थानों पर काउंटर खोले हैं। इन काउंटरों में विभाग के अधिकारी मौजूद रहकर व्यवसायियों का सहयोग कर रहे हैं।
वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि एआरएन जेनरेट करने के लिए डीएससी (डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट) अथवा ई-साईन के माध्यम से वेरीफिकेशन आवश्यक है। जीएसटी पोर्टल पर नामांकन नहीं कराये जाने पर व्यवसायियों को जीएसटी में आईटीसी नहीं मिलेगी। जीएसटी पोर्टल पर पंजीयन के लिए वेट पंजीयन प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, फोटोग्राफ, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अथवा पासबुक, आधार कार्ड जिसमें मोबाईल नंबर दर्ज हो, ई-मेल एकाउंट डिटेल, व्यवसाय स्थल के प्रमाण में किरायानामा, बिजली बिल, सहमति पत्र, डीएससी (डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट), प्रोव्हीजनल आईडी और पासवर्ड अथवा पूर्व में किये गये आंशिक नामांकन प्रक्रिया के यूजर आईडी व पासवर्ड लेकर आना जरूरी है।
वाणिज्यिक कर संभाग क्रमांक-दो के अंतर्गत 42 स्थानों पर खोले गए काउंटर
वाणिज्यक कर संभाग क्रमांक-दो के अंतर्गत ड्रोलिया इंटरप्राइजेस गुरूनानक चौक रायपुर, गंगा ऑटोमोबाईल मित्तल कॉम्प्लेक्स एम.जी. रोड रायपुर, मिनीमेक्स मार्केटिंग फाफाडीह रायपुर, पिथालिया कॉम्पलेक्स स्टेशन रोड रायपुर, श्याम प्लाजा रायपुर, किशोर शॉपिंग मॉल शंकर नगर रायपुर, टिम्बर भवन फाफाडीह रायपुर, टेक्सटाईल मार्केट व्यवसायिक भवन रायपुर, गणेश फोेटो कॉपी श्याम मार्केट प्रथम तल पंडरी रायपुर, अंबुजा मॉल सडढू रायपुर, उषा प्राइड मोवा रायपुर के साथ-साथ उरला, सिलतरा, बीरगांव, भनपुरी, तेंदुवा, धमतरी, कांकेर, भानुप्रतापपुर, पंखान्जुर, नगरी, कुरूद, भाटापारा, सिमगा, बलौदाबाजार, खोखली, बिलाईगढ़, गिधौरी, सरसींवा, भटगांव, कसडोल, पलारी, जगदलपुर, कोण्डागांव, केशकाल, नारायणपुर, गरियाबंद, फिंगेश्वर, देवभोग, छुरा, राजिम, तिल्दा मंे भी काउंटर खोले गए हैं। विभाग द्वारा व्यवसायियों से अपील की गई है कि वे इन स्थानों पर संपर्क कर जीएसटी पोर्टल पर माइग्रेशन कराने का लाभ लेवें।
इसके अतिरिक्त कारोबारियों की सहायता के लिए वाणिज्यिक कर विभाग के संभाग क्रमांक-दो के अंतर्गत देवेन्द्र नगर स्थित कार्यालय में भी हेल्प डेस्क खोला गया है। कार्यालय उपायुक्त, वाणिज्यिक कर, संभाग क्रमांक-दो के हेल्प डेस्क में कु0 कांती साहू, 97133-11163, रायपुर वृत्त-छः के हेल्प डेस्क में श्री भगवती साहू, (मोबाइल नम्बर 78795-72099), रायपुर वृत्त-सात के हेल्प डेस्क में श्रीमती अरूंधती साहू, (मोबाइल नम्बर 88189-06353), रायपुर वृत्त-आठ के हेल्प डेस्क में श्रीमती श्वेता वर्मा, (मोबाइल नम्बर 77730-67458) तथा रायपुर वृत्त-नौ के हेल्प डेस्क में श्रीमती इंदु साहू, (मोबाइल नम्बर 95848-41795) से संपर्क किया जा सकता है। 
क्रमांक-1006/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...