Sunday, 21 May 2017

छत्तीसगढ़ के विकास में सभी समाजों के साथ कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज का भी महत्वपूर्ण योगदान: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री शामिल हुए कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय महाधिवेशन में

क्षत्रिय सेवा समिति के भवन का किया शिलान्यास
रायपुर, 21 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां देवेन्द्रनगर स्थित गुजराती स्कूल परिसर में आयोजित कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के त्रैवार्षिक राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने महाधिवेशन में क्षत्रिय सेवा समिति के बनने वाले भवन के शिलालेख का अनावरण कर भवन का भूमिपूजन किया। इस भवन का निर्माण लगभग चार करोड़ रूपए की लागत से भनपुरी में पाटीदार भवन के पीछे किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने महाधिवेशन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों का छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हार्दिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में सभी समाजों के साथ-साथ कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज का भी महत्वपूर्ण योगदान है। यह समाज मेहनत, ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने वाला समाज है। यह समाज समरसता के साथ छत्तीसगढ़ से जुड़ गया है।
इस चार दिवसीय महाधिवेशन को कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल और विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 रायपुर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री रसिक परमार और समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल केशवजी भाई परमार ने भी महाधिवेशन को सम्बोधित किया। स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ के कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री अनिल पुरूषोत्तम भाई चावड़ा ने दिया। आभार प्रदर्शन नगर निगम रायपुर के नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौर ने किया। इस अवसर पर कच्छ गुर्जर क्षत्रिय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुंवर जी भाई राठौर सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।  
क्रमांक-836/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...