रायपुर, 21 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर के आउटडोर स्टेडियम में 19 वर्ष कम आयु के विद्यार्थियों के लिए आयोजित फुटबाल प्रतिभा खोज टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी से विजेता, उप-विजेता टीमों को तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त टीमों को शील्ड और नगद राशि से सम्मानित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर भारत के युवाओं को फुटबाल के खेल से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को पहचानने के लिए पूरे देश में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें से छत्तीसगढ़ सहित दस राज्यों में आयोजन की जिम्मेदारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को दी गई है। पूरे देश में एक करोड़ दस लाख युवाओं को इससे जोड़ने का लक्ष्य है, जिसे मिशन 11 मिलियन का नाम दिया गया है। डॉ. सिंह ने रायपुर में हुए इस आयोजन का अत्यंत शानदार बताया और कहा कि ऐसे आयोजनों के जरिए फुटबाल के खेल को और भी ज्यादा लोकप्रिय बनाया जा सकता है। उन्होंने विजेता, उप-विजेता सहित खिलाड़ियों को और सीआरपीएफ को बधाई दी। राज्य सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री विकास शील, सीआरपीएफ के एडीजी श्री कुलदीप सिंह, महानिरीक्षक श्री डी.एस. चौहान, भारतीय ओलम्पिक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य श्री विक्रम सिसोदिया,पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय और सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी और नगद राशि वितरित कर सम्मानित किया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा आयोजित यह छह दिवसीय प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता में दोनों वर्गों की आठ-आठ टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 32 मैच खेले गए। मुख्यमंत्री ने बालिका वर्ग का फाइनल मैच कुछ समय देखा। जिला फुटबाल संघ बस्तर और जिला फुटबाल संघ रायपुर की टीम के बीच खेला गया यह मैच बस्तर की टीम ने 1-0 से जीत लिया। बालिका वर्ग की उप-विजेता टीम रायपुर को शील्ड और 25 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में शील्ड और 15 हजार रूपए की राशि से रूकमणी फुटबाल क्लब जगदलपुर को सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में रामकृष्ण मिशन नारायणपुर विजेता और जिला फुटबाल संघ अम्बिकापुर को उप-विजेता का खिताब मिला। तृतीय पुरस्कार रायपुर फुटबाल संघ की टीम को दिया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी और नगद राशि वितरित कर सम्मानित किया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा आयोजित यह छह दिवसीय प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता में दोनों वर्गों की आठ-आठ टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 32 मैच खेले गए। मुख्यमंत्री ने बालिका वर्ग का फाइनल मैच कुछ समय देखा। जिला फुटबाल संघ बस्तर और जिला फुटबाल संघ रायपुर की टीम के बीच खेला गया यह मैच बस्तर की टीम ने 1-0 से जीत लिया। बालिका वर्ग की उप-विजेता टीम रायपुर को शील्ड और 25 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में शील्ड और 15 हजार रूपए की राशि से रूकमणी फुटबाल क्लब जगदलपुर को सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में रामकृष्ण मिशन नारायणपुर विजेता और जिला फुटबाल संघ अम्बिकापुर को उप-विजेता का खिताब मिला। तृतीय पुरस्कार रायपुर फुटबाल संघ की टीम को दिया गया।
क्रमांक 837/सोलंकी