Saturday, 13 May 2017

पंचायत मंत्री श्री अजय चंद्राकर झलप के समाधान शिविर में हुए शामिल

विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का किया वितरण
रायपुर, 13 मई 2017
  पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चन्द्राकर आज महासमुंद विकासखंड के झलप में आयोजित लोक सुराज समाधान शिविर में शामिल हुए। शिविर में उन्होंने विभागों के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से रूबरू होते हुए शिविर, संकुल और विकासखंड स्तरीय जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिले में प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ उन पर की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली। इस अवसर पर महासमुन्द क्षेत्र के विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, पूर्व संसदीय सचिव श्री पूनम चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री धरमदास महिलांग, कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री चंद्राकर ने विभिन्न विभागों के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया।
श्री चंद्राकर ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से अपील की वे सभी शासकीय कार्यों के लिए अपने बैंक खातें में आधार नंबर जोड़े। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी परिवार आवश्यक रूप से शौचालय का निर्माण करें और उनका उपयोग भी सुनिश्चित हो। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आम लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा। श्री चंद्राकर ने इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनावार जानकारी ली। महासमुन्द कलेक्टर श्री उमेश अग्रवाल ने बताया कि जिले में स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा निर्मित शौचालयों का टेक्नीकल वेरिफिकेशन का कार्य भी किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत पिछले वर्षों में पोस्ट आफिस के माध्यम से मजदूरी भुगतान में कुछ समस्याएं आई थी। इनमें से अधिकांश समस्याओं को दूर कर लिया गया है, शेष समस्याओं को भी बहुत जल्दी दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मजदूरी के भुगतान में समस्या नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि संकुल के अंतर्गत आने वाले 10 ग्राम पंचायतों में 701 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से दो समस्या संबंधी और 699 मांग संबंधी थे। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय बन गए है और लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे इनका उपयोग करें। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30 नागरिकों को स्वीकृति पत्र, 40 वृद्धजनों को पेंशन स्वीकृति पत्र, 10 मजदूरों को जो मनरेगा जाब कार्ड, 5 उपभोक्ताओं को नए राशन कार्ड, 21 राशन कार्डों का त्रुटि सुधार, 74 नागरिकों के नाम राशन कार्ड में जोड़ने का कार्य तथा 50 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए गए। इसी तरह 4 महिलाओं की गोदभराई, 3 बच्चों का अन्नप्रासन्न और 51 बच्चों को बाल भोज कराया गया, 12 किसानों को ऋण पुस्तिका प्रदाय की गई, 6 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 2 को स्प्रेयर और 2 को उन्नत दांतेदार हसियां प्रदाय किया गया, 28 बच्चों को बाल संदर्भ योजना के तहत स्वास्थ्य जांच की गई। इसी तरह 18 किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य के जांच भी की गई।
अधिकारियों ने बताया कि 6 सीमांकन और 14 नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में एक नए ट्रांसफार्मर लगाया गया है तथा विद्युत व्यवस्था को सुधारने संबंधी आवेदनों पर कार्रवाई की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में पेयजल की स्थिति की जानकारी दी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12 वीं के बच्चों के परीक्षा परिणाम में सुधार आया है। श्री चंद्राकर ने स्वास्थ्य विभाग की प्रगति की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक आवेदन स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आया है, इस पर कार्रवाई की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महतारी जतन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को घर में भोजन पहुंचाने के लिए टिफिन की व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है। श्री चंद्राकर ने प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
क्रमांक-705/पंकज

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...