Monday, 15 May 2017

कृषि मंत्री ने समाधान शिविर में किया अनेक समस्याओं का समाधान : शिविर में अनुपस्थित दस विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

रायपुर, 15 मई 2017
 कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोक सुराज अभियान के तहत आज सप्रे शाला परिसर में आयोजित समाधान शिविर में आम जनता की अनेक समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनता से आवेदन लेने तथा लोक सुराज अभियान में मिले आवेदनों के निराकरण की जानकारी देने लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। श्री अग्रवाल ने दस विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने रायपुर शहर में पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने सभी पानी टंकियों को क्षमता के अनुरूप भरने तथा पाईप लाईन विस्तार के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कंकालीपारा वार्ड के पार्षद से कंकालीपारा की टंकी में पूरा पानी भरने की मांग करते हुए कंकालीपारा में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने का आग्रह किया। श्री अग्रवाल ने मौके पर ही अधिकारियों को सात दिन में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
सुबह नल आने के समय बिजली की आपूर्ति आज से चालू रहेगी, लेकिन टुल्लू पम्पों पर निगाह रखने वार्डों में होगा निरीक्षण
शिविर में अनेक लोगों ने सुबह नल आने के समय बिजली बंद होने की शिकायत की। इस पर श्री अग्रवाल ने विद्युत मंडल के अधिकारियों को मंच पर ही बुलाकर कल 16 मई से सुबह नल आने के समय बिजली चालू रखने के निर्देश दिए। विद्युत मंडल के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा चिन्हित इलाकों में ही सुबह बिजली बंद की जा रही है। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने बिजली बंद करने बजाय अधिकारियों से टुल्लू पम्पों पर निगाह रखने के लिए वार्डों में टीम बनाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया कि वे पाईप लाईनों से पेयजल आपूर्ति के दौरान यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक पाईप से टूल्लू पम्प लगाकर अवैध तरीके से पानी न लें। पानी की जरूरत सबको होती है। राज्य सरकार और नगर निगम द्वारा इसके लिए उचित व्यवस्था की गई है, जिसमें सबको सहयोग करना चाहिए।
पेयजल और बिजली की आपूर्ति से जुड़े अधिकारी हर फोन का जवाब दें
कृषि मंत्री ने पेयजल प्रबंध और बिजली से जुड़े अधिकारियों द्वारा मोबाइल कॉल का जवाब नहीं देने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में अब किसी भी अधिकारी की इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारी मोबाइल कॉल का जवाब दें। जनता की समस्याओं या शिकायतों से संबंधित कॉल हो तो उसे नोट कर उनके निराकरण के लिए गंभीरता से प्रयास करें।

जोन सात के सभी वार्डों में एक-एक दिन का कार्यक्रम बनाकर नालियों की होगी साफ-सफाई

श्री अग्रवाल ने ब्राम्हणपारा के मिश्री गली की नालियों में काफी दिनों से साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत मिलने पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जोन क्रमांक सात में आने वाले नौ वार्डों के लिए एक कार्यक्रम बनाकर अलग-अलग दिन वहां की नालियों की साफ-सफाई होनी चाहिए।
रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने नागरिकों को भी स्मार्ट बनना होगा
कृषि मंत्री ने शिविर में रायपुर शहर के निवासियों को शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कचरों को नालियों और सड़कों में फेकने से शहर का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाना है तो हमें खुद स्मार्ट बनना पड़ेगा। दुकानदारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। दुकानों से निकले कचरों को नगर निगम द्वारा निर्धारित जगहों पर छोड़ना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि आम जनता को रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने सहयोग करना होगा।
विधायक निधि से दुकानों के लिए एक हजार कचरा पेटी उपलब्ध कराने की घोषणा
कृषि मंत्री ने शिविर में विधायक निधि से दुकानों के लिए एक हजार कचरा पेटी उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कचरापेटी दुकानों के सामने रखवाने के लिए दुकानदारों को उपलब्ध कराई जाएगी।  इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के नेताप्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौर, सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, स्थानीय पार्षद श्री सतीष जैन सहित अन्य पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि, रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री रजत बंसल उपस्थित थे।
क्रमांक-741/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...