कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने आज परियोजना के प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण देखा
निर्धारित क्षेत्रों का दौरा कर किया निरीक्षण
रायपुर,
15 मई 2017
राजधानी रायपुर के बीचों-बीच के निर्धारित क्षेत्रों को
आधुनिक ढंग से विकसित करने के लिए ’मोर रायपुर’ स्मार्ट सिटी परियोजना पर
काम शुरू हो गया है। कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज इस परियोजना
के इंडोर स्टेडियम स्थित कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने कम्प्यूटर
आधारित प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इस परियोजना के तहत किए जाने वाले
कार्यों की जानकारी ली। मोर रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रबंध संचालक
एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल ने पूरी परियोजना के संबंध
में विस्तार से बताया। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रेजेन्टेशन के बाद इस
परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपने सुझाव भी दिए। श्री अग्रवाल
इसके बाद परियोजना के अंतर्गत चुने गए क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया।
प्रबंध संचालक श्री बसंल ने बताया कि मोर रायपुर स्मार्ट सिटी में शामिल इलाकों को साफ-सुथरा, जुड़े हुए, विश्वसनीय और सुसज्जित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इसमें निर्धारित क्षेत्रों में मूलभूत अधोसंरचना विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। रायपुर शहर के मध्य के 777 एकड़ क्षेत्र को इस परियोजना में शामिल किया गया है। इसमें कुल 70 प्रोजेक्ट बनाए गए हैं। इनमें से 59 प्रोजेक्ट क्षेत्र आधारित विकास से संबंधित है। इसके अलावा 11 प्रोजेक्ट एकीकृत यातायात प्रबंधन से जुड़े हुए हैं। श्री बंसल ने बताया कि निर्धारित क्षेत्रों में इस परियोजना की सफलता के बाद रायपुर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सोलर पेनल का काम शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत निर्धारित क्षेत्र में स्थित शासकीय भवनों में सोलर पेनल लगाया जाएगा। सोलर पेनल के माध्यम से मिलने वाली बिजली का उपयोग इन कार्यालयों में किया जाएगा। इसके अलावा बची हुई बिजली को विद्युत मंडल को बेचने की भी योजना है। एकीकृत यातायात प्रबंधन के तहत निर्धारित क्षेत्रों के चौक-चौराहों में लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा नये कैमरे भी लगाए जाएंगे। स्मार्ट पार्किंग, इनवायरनमेंटल सेंसर आदि पर काम किया जाएगा।
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रेजेन्टेशन देखने के बाद कहा कि मोर रायपुर के लिए बनाए गए प्रस्ताव में से सर्वश्रेष्ठ 36 प्रस्ताव चुनने के लिए जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सुझाव लिए जाएं। श्री अग्रवाल ने कालीबाड़ी से बूढ़ातालाब, लाखेनगर, राजकुमार कॉलेज, समता कॉलोनी चौक, जय स्तंभ चौक, कलेक्टेªर चौक, कालीमंदिर चौका, ओसीएम चौक से कालीबाड़ी तक स्मार्ट सड़क बनाने की कार्रवाई की जाए। श्री अग्रवाल ने निर्धारित क्षेत्रों में मालवीय रोड, एमजी रोड, सदर बाजार, शास्त्री बाजार, जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में यातायात सुगम बनाने तथा पार्किंग के लिए विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ मोतीबाग, मालवीय रोड, जवाहर बाजार, आनंद समाज वाचनालय, महाराजबंद तालाब, बूढ़ातालाब आदि क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। श्री अग्रवाल ने महाराजबंद के किनारे-किनारे पटेल विद्यामंदिर से बूढ़ातालाब तक बन रही नई सड़क का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौर, सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रबंध संचालक श्री बसंल ने बताया कि मोर रायपुर स्मार्ट सिटी में शामिल इलाकों को साफ-सुथरा, जुड़े हुए, विश्वसनीय और सुसज्जित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इसमें निर्धारित क्षेत्रों में मूलभूत अधोसंरचना विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। रायपुर शहर के मध्य के 777 एकड़ क्षेत्र को इस परियोजना में शामिल किया गया है। इसमें कुल 70 प्रोजेक्ट बनाए गए हैं। इनमें से 59 प्रोजेक्ट क्षेत्र आधारित विकास से संबंधित है। इसके अलावा 11 प्रोजेक्ट एकीकृत यातायात प्रबंधन से जुड़े हुए हैं। श्री बंसल ने बताया कि निर्धारित क्षेत्रों में इस परियोजना की सफलता के बाद रायपुर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सोलर पेनल का काम शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत निर्धारित क्षेत्र में स्थित शासकीय भवनों में सोलर पेनल लगाया जाएगा। सोलर पेनल के माध्यम से मिलने वाली बिजली का उपयोग इन कार्यालयों में किया जाएगा। इसके अलावा बची हुई बिजली को विद्युत मंडल को बेचने की भी योजना है। एकीकृत यातायात प्रबंधन के तहत निर्धारित क्षेत्रों के चौक-चौराहों में लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा नये कैमरे भी लगाए जाएंगे। स्मार्ट पार्किंग, इनवायरनमेंटल सेंसर आदि पर काम किया जाएगा।
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रेजेन्टेशन देखने के बाद कहा कि मोर रायपुर के लिए बनाए गए प्रस्ताव में से सर्वश्रेष्ठ 36 प्रस्ताव चुनने के लिए जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सुझाव लिए जाएं। श्री अग्रवाल ने कालीबाड़ी से बूढ़ातालाब, लाखेनगर, राजकुमार कॉलेज, समता कॉलोनी चौक, जय स्तंभ चौक, कलेक्टेªर चौक, कालीमंदिर चौका, ओसीएम चौक से कालीबाड़ी तक स्मार्ट सड़क बनाने की कार्रवाई की जाए। श्री अग्रवाल ने निर्धारित क्षेत्रों में मालवीय रोड, एमजी रोड, सदर बाजार, शास्त्री बाजार, जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में यातायात सुगम बनाने तथा पार्किंग के लिए विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ मोतीबाग, मालवीय रोड, जवाहर बाजार, आनंद समाज वाचनालय, महाराजबंद तालाब, बूढ़ातालाब आदि क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। श्री अग्रवाल ने महाराजबंद के किनारे-किनारे पटेल विद्यामंदिर से बूढ़ातालाब तक बन रही नई सड़क का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौर, सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-742/राजेश