रायपुर 10 मई 2017
राज्य के कोरिया जिले की विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम कजिया के बगीचापारा, पूंजी, और सेमरमथानी में 25 के.वी. तथा सिकरीटोला में 63 के.वी. के नयी बिजली ट्रांसफार्मर लग जाने से गांवों में खुिशयां छा गई है । इन गांवो के निवासियों ने कहा कि अब उन्हें बिजली की आंख मिचौली से मुक्ति मिल गई है । गांव वासियों ने नया ट्रांसफार्मर लग जाने पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। विकासखंड भरतपुर के ग्राम कजिया के बगीचापारा, पूंजी, सिकरीटोला और सेमरमथानी के निवासियों ने लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण फरवरी 2017 में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था । बिजली विभाग ने ग्रामीणों की मांगों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नयी ट्रांसफार्मर लगा दी । इन गांवों के निवासियों ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने से उन्हें विद्युत से संबंधित अनेक प्रकार की परेषानियों का सामना करना पड़ता था। अब इन ग्रामों में नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगने से उन्हें बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेषानी नहीं हो रही है।
क्रमांक - 657/सी.एल.