Wednesday, 10 May 2017

नक्सल पीड़ित जिले में फलों और सब्जियों की खेती विकास का एक शुभ संकेत : डॉ. रमन सिंह

चौपाल में मुख्यमंत्री ने की मोचोबाड़ी परियोजना की तारीफ

तोतापरी आम की फसल देखने किसान शिवराम की बाड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री
रायपुर, 10 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के नक्सल हिंसा पीड़ित दंतेवाड़ा जिले में फलों और साग-सब्जियों की खेती में किसानों की दिलचस्पी को इस आदिवासी बहुल अंचल के समग्र विकास के लिए एक शुभ संकेत बताया है। डॉ. सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज इस जिले के ग्राम मड़से (विकासखण्ड-गीदम) अचानक पहुंचे और वहां चौपाल में किसानों तथा ग्रामीणों से खेती-बाड़ी और जनजीवन से जुड़ी अन्य विकास गतिविधियों पर खुली बातचीत की। मुख्यमंत्री ने इस जिले में उद्यानिकी और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित ’मोचोबाड़ी’ परियोजना की काफी प्रशंसा की।
 मुख्यमंत्री को चौपाल में जब यह जानकारी मिली कि मोचोबाड़ी परियोजना के तहत ग्राम मड़से के किसान श्री शिवराम बेको आम और साग-सब्जियों की अच्छी खेती कर रहे हैं, तो वे उनकी बाड़ी में पहुंच गए, जहां उन्होंने तोतापरी और बैंगनफल्ली आम के फलों से लदे हुए पेड़ों को देखा। मुख्यमंत्री को श्री शिवराम ने बताया कि वे नेटहाउस पद्धति से सब्जियों की खेती कर रहे हैं। नेट हाउस की लागत लगभग चार लाख 18 हजार रूपए होती है, लेकिन सरकार ने उन्हें इसके लिए तीन लाख 76 हजार रूपए का अनुदान दिया है। उन्हें सिर्फ 41 हजार 800 रूपए अपनी ओर से अंशदान करना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने चौपाल में इस बात पर खुशी जताई कि दंतेवाड़ा सहित बस्तर संभाग के अन्य कई जिलों के किसान उद्यानिकी में काफी रूचि ले रहे हैं।
चौपाल में डॉ. रमन सिंह ने ग्रामीणों के आग्रह पर ग्राम मड़से से नांगलू को जोड़ने पुल निर्माण के लिए तीन करोड़ रूपए, सोनारपारा में पुल निर्माण के लिए दो करोड़ रूपए और विकासखण्ड मुख्यालय गीदम में गौरव पथ निर्माण के लिए सात करोड़ रूपए तत्काल मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने मड़से में ’कबूड़ी’ योजना का शुभारंभ किया। गोंडी बोली में ’कबूड़ी’ शब्द का अर्थ होता प्रेरक अर्थात मोटीवेटर। मुख्यमंत्री ने कहा-इस योजना में स्थानीय युवाओं को ’कबूड़ी’ अर्थात प्रेरक के रूप में घर-घर जाकर शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। वे स्थानीय बोली में लोगों को योजनाओं के बारे में समझाएंगे और पात्रता रखने वाले लोगों के आवेदन पत्र भरने में उनकी मदद करेंगे।
डॉ. रमन सिंह ने इन कबूड़ियों को मोबाइल फोन भी वितरित किए। डॉ. सिंह ने बारहवी कक्षा की प्रावीण्य सूची में शामिल छात्रा कुमारी मुस्कान जैन को सम्मानित किया। उन्होंने दसवीं बोर्ड में शत-प्रतिशत रिजल्ट वाले हाईस्कूलों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया। डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री श्याम सिंह के नवनिर्मित मकान को भी देखा। डॉ. सिंह ने कहा-यह मकान इतना अच्छा लग रहा है कि मेरा मन कहता है कि यहीं रह जाऊं। उन्होंने श्री श्याम सिंह को इतने सुन्दर मकान निर्माण के लिए बधाई दी। श्री श्याम सिंह के परिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन भी मिला है और उनके खेतों में सौर सुजला योजना के तहत सोलर सिंचाई पम्प भी लग चुका है। डॉ. रमन सिंह ने कहा-हमारे किसान और ग्रामवासी शासकीय योजनाओं का इसी तरह लाभ लेकर अपनी तरक्की कर सकते हैं। ग्राम मड़से में मुख्यमंत्री की चौपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला नाग सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि और मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड तथा मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह सहित शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
क्रमांक-659/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...