रायपुर, 10 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज अचानक लोक सुराज अभियान के तहत राज्य के नक्सल हिंसा पीड़ित दंतेवाड़ा जिले के ग्राम मड़से पहुंचे, जहां उन्होंने मोचो बाड़ी परियोजना के तहत आम और साग-सब्जियों की उन्नत खेती कर रहे किसान श्री शिवराम डेको की बाड़ी में पहुंचकर आम की फसल को देखा। मुख्यमंत्री ने खुशी जताई कि राज्य शासन की इस परियोजना के तहत दंतेवाड़ा जिले के किसान उद्यानिकी फसलों की खेती में काफी दिलचस्पी ले रहे है और उन्हें इसमें अच्छी सफलता भी मिल रही है। मुख्यमंत्री को श्री शिवराम की बाड़ी में तोतापरी और बैगनफली आम ने काफी प्रभावित किया।
क्रमांक-655/स्वराज्य