Sunday, 7 May 2017

मुख्यमंत्री ने डॉ. रामनारायण शुक्ल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर 07 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ. रामनारायण शुक्ल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा- स्वर्गीय डॉ. रामनारायण शुक्ल ने बिलासपुर में प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय श्री द्वारिका प्रसाद तिवारी ‘विप्र’ के नाम पर  कॉलेज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इसके साथ ही उन्होंने बिलासपुर में नागरिकों की सुव्यवस्थित आवासीय कॉलोनी ‘विद्यानगर’ की स्थापना में भी सराहनीय योगदान दिया। वे एक संवेदनशील लेखक और चिन्तक भी थे। मुख्यमंत्री ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 
क्रमांक-620/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...