रायपुर 07 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिला मुख्यालय राजनांदगांव मंे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में जिले के टॉप-टेन की सूची में शामिल 20 प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। प्रत्येक कक्षा से 10 विद्यार्थियों को जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट में आने का गौरव मिला है। मुख्यमंत्री ने बीती रात अपने निवास कार्यालय में इन बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री के हाथों 10वीं बोर्ड के जिन विद्यार्थियों को सम्मानित होने का गौरव मिला उनमें शासकीय हाई स्कूल हैदलकोड़ो विकासखंड छुरिया के जसवंत कुमार, नवोदिता प्रज्ञा सुमन हाई स्कूल सुरगी विकासखंड राजनांदगांव की कुमारी संजना, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव के टोयेश कुमार साहू, संस्कार उच्चतर माध्यमिक शाला अंबागढ़ चौकी की कुमारी संजना साहू, चैतन्य विद्यापीठ डोंगरगांव के चंद्रभानू गावरे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेडेसरा विकासखंड राजनांदगांव की विद्या रात्रे, भारतीय पब्लिक स्कूल डोंगरगांव के अनुज गुप्ता, चैतन्य विद्यापीठ की कुमारी विधी सवाई, भारतीय पब्लिक स्कूल डोंगरगांव की छात्रा कुमारी अमिषा साहू और नवोदिता प्रज्ञा सुमन हाई स्कूल सुरगी विकासखंड राजनांदगांव की कुमारी कंचन साहू शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने 12वीं बोर्ड की टॉपटेन लिस्ट में आए जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, उनमें चैतन्य विद्यापीठ डोंगरगांव की कुमारी प्रज्ञा राजपूत, जे.एल.एम. गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव के अमान शेख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला किरगी डोंगरगांव के खिलेश चंद्राकर, भारतीय पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव की चंचल राजपूत, विवेकानंद पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ के टाकेन्द्र वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर राजनांदगांव की मुसकान रूपचंदानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पदुमतरा राजनांदगांव के रवि कुमार, धनीराम किसान उच्चतर माध्यमिक शाला अर्जुनी डोंगरगांव की छात्रा यमुना सोनकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरी राजनांदगांव के छात्र दुर्गेश कुमार एवं धनीराम किसान उच्चतर माध्यमिक शाला अर्जुनी डोंगरगांव की पूजा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने 12वीं बोर्ड की टॉपटेन लिस्ट में आए जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, उनमें चैतन्य विद्यापीठ डोंगरगांव की कुमारी प्रज्ञा राजपूत, जे.एल.एम. गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव के अमान शेख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला किरगी डोंगरगांव के खिलेश चंद्राकर, भारतीय पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव की चंचल राजपूत, विवेकानंद पब्लिक उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ के टाकेन्द्र वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर राजनांदगांव की मुसकान रूपचंदानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पदुमतरा राजनांदगांव के रवि कुमार, धनीराम किसान उच्चतर माध्यमिक शाला अर्जुनी डोंगरगांव की छात्रा यमुना सोनकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरी राजनांदगांव के छात्र दुर्गेश कुमार एवं धनीराम किसान उच्चतर माध्यमिक शाला अर्जुनी डोंगरगांव की पूजा शामिल हैं।
क्रमांक-621/स्वराज्य