Wednesday, 31 May 2017

हमर छत्तीसगढ़ योजना : राजिम के विधायक श्री संतोष उपाध्याय मिले पंचायत प्रतिनिधियों से

 रायपुर. 31 मई 2017
 राजिम के विधायक श्री संतोष उपाध्याय ने आज दोपहर हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर आए गरियाबंद और महासमुंद जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात की। रायपुर और नया रायपुर के दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर गरियाबंद जिले से 115 और महासमुंद जिले से 122 पंच-सरपंच आए हुए हैं। विधायक श्री उपाध्याय ने उन्हें योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में संबोधित भी किया।
श्री उपाध्याय ने पंचायत प्रतिनिधियों को हमर छत्तीसगढ़ योजना के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से आप सभी जनप्रतिनिधियों को राजधानी देखने का बहुत अच्छा अवसर मिला है। मंत्रालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा, जंगल सफारी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और साइंस सेंटर जैसी जगहों के भ्रमण से आप लोगों को कई नई जानकारियां मिलेंगी। गांव लौटकर इन जानकारियों को बताकर प्रदेश के विकास की कहानी आप गांववालों से भी साझा कर सकते हैं। उन्होंने सभी पंच-सरपंचों से अपील की कि वे यहां होने वाले प्रशिक्षण एवं सामूहिक चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लें और सरकार की योजनाओं को अच्छे से समझे। उन्हें पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा कर गांवों में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली।
क्रमांक-977/कमलेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...