Tuesday, 16 May 2017

श्री राजेश मूणत ने 77 करोड़ के सकरी-गनियारी-कोटा मार्ग के चौड़ीकरण का किया भूमिपूजन

रायपुर, 16 मई 2017
 
 लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज लोक सुराज अभियान के तहत बिलासपुर जिले का दौरा किया। उन्होंने वहां 76 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से निर्माण किए जाने वाले सकरी-गनियारी-कोटा मार्ग के चौड़ीकरण का भूमिपूजन किया। छत्तीसगढ़ सड़क विकास प्राधिकरण के अंतर्गत स्वीकृत इस मार्ग की लंबाई लगभग 22 किलोमीटर है। मार्ग में चार पुल और 36 पुलियों का भी निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग व्यस्ततम और परिवहन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इसका चौड़ीकरण और उन्नयन लोगों के हित में जरूरी था। यह सड़क मार्ग कवर्धा से रतनपुर, अम्बिकापुर मार्ग को भी जोड़ेगा। लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ में हर तरफ तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं। इसमें अधोसंरचना विकास के कार्य पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके तहत राज्य में वर्तमान में दंतेवाड़ा से लेकर जशपुर तक लगभग 10 हजार करोड़ के सड़कों के विकास कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर सांसद बिलासपुर श्री लखन लाल साहू, संसदीय सचिव श्री राजू सिंह क्षत्री सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
क्रमांक-757/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...