Tuesday, 16 May 2017

तृतीय लिंग के 479 व्यक्तियों को पहचान पत्र जारी

रायपुर, 16 मई 2017
 राज्य शासन ने समाज कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में तृतीय लिंग के व्यक्तियों की पहचान कर 479 व्यक्तियों को पहचान पत्र जिला स्तरीय समिति द्वारा जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण एवं पुर्नवास के लिए ‘तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड’ का गठन किया गया है। तृतीय लिंग के व्यक्तियों को राज्य शासन द्वारा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, आवास, शिक्षा, शल्य क्रिया, चिकित्सा, राशन कार्ड, अनुदान एवं स्वरोजगार हेतु ऋण के माध्यम से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य लगातार राज्य शासन द्वारा किया जा रहा है। 


क्रमांक-756/चित्ररेखा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...