रायपुर, 15 मई 2017
राज्य शासन के मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत 5 लाख 72 हजार 682 बच्चे लाभान्वित हुए। उल्लेखनीय है कि गंभीर कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण की सुविधा चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाएं तथा आवश्यकतानुसार बाल रोग विशेषज्ञों की परामर्श सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 6 जून 2009 से प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में महीने में 2 दिन संदर्भ दिवस के रूप में चिन्हांकित किया जाता है। निजी चिकित्सा केन्द्रों में 300 रूपये तक स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था है। एक हितग्राही को एक साल में अधिकतम 500 रूपये तक की दवाएं तथा आवश्यकता अनुसार इससे अधिक राशि की दवाई भी उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत वर्ष 2009-10 में 14,852, वर्ष 2010-11 में 20,376, वर्ष 2011-12 में 28,000, 2012-13 में 1,25,755, 2013-14 में 62,054, 2014-15 में 1,26,751, 2015-16 में 130425 तथा 2016-17 में नवम्बर 2016 तक 64,469 बच्चों को लाभान्वित किया गया है।
क्रमांक-734/चित्ररेखा