Monday, 15 May 2017

लोक सुराज अभियान: मुख्यमंत्री शामिल हुए दरगाहन के समाधान शिविर में : चारामा क्षेत्र के 44 मजरे टोलों का विद्युतीकरण दिसम्बर 2017 तक होगा पूरा: लो वोल्टेज की समस्या का भी होगा समाधान

चारामा में स्वीकृत 132 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र का
 निर्माण जल्द प्रारंभ करें 
मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में दिए निर्देश
दरगाहन में नल-जल योजना की टंकी और विद्युत लाइन विस्तार की स्वीकृति
रायपुर, 15 मई 2017

 चारामा क्षेत्र के गांवों में लो वोल्टेज की समस्या का जल्द होगा समाधान। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज दोपहर कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के ग्राम दरगाहन में आयोजित समाधान शिविर में चारामा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए चारामा में स्वीकृत 132 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण का काम जल्द प्रारंभ करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। इस केन्द्र के बनने से गांवों में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चारामा क्षेत्र के 44 मजरे टोलों को विद्युतीकरण का कार्य इस वर्ष दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने समाधान शिविर में बताया कि इस विद्युत उपकेन्द्र के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और भूमि अधिग्रहण का काम प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने आम जनता के सामने खुले मंच पर लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के आग्रह पर दरगाहन की नल-जल योजना के लिए टंकी निर्माण और गांव में विद्युत लाइन विस्तार की मंजूरी प्रदान की। उन्होंने गिरहोला हाई स्कूल का उन्नयन इसी सत्र से हायर सेकेण्डरी स्कूल के रूप में करने की घोषणा समाधान शिविर में की। ग्रामीणों के आग्रह पर उन्होंने अटल चौक में एक हैंडपम्प की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने गांव के मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 6 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी के बच्चों से अपनेपन और आत्मीयता के साथ बातचीत की। स्नेह पाकर बच्चे मुख्यमंत्री के साथ घुलमिल गए। उन्होंने वहां सामुदायिक भागीदारी से बाल भोज कराने की व्यवस्था के लिए ग्रामवासियों की सराहना की। आंगनबाड़ी में एक अक्षय पात्र रखा गया है, जिसमें लोग स्वेच्छा से अनाज और सब्जी देते हैं। आंगनबाड़ी में सामान्य, कुपोषित और गंभीर कुपोषित बच्चों के चित्र भी लगाए गए हैं। गिरहोला गांव के हाईस्कूल के दो छा़त्रों उदित देवांगन और राहुल कुमार साहू का मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर के मंच पर बुलाकार सम्मानित किया। इनमें से एक छात्र उदित देवांगन कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान बनाने में सफल रहा और एक छात्र राहुल कुमार साहू एक अंक से मेरिट में आने से छूट गया। मुख्यमंत्री ने दोनों छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। अधिकारियों ने शिविर में ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी मंच पर दी। मुख्यमंत्री ने दरगाहन कलस्टर की छह ग्राम पंचायतों, चारभांठा, चावड़ी, दरगाहन, गिरहोला, सिरसिदा और जैसाकर्रा में लोक सुराज अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा आम जनता के सामने की। मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
क्रमांक-736/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...