Monday, 15 May 2017

मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान छात्रों का बढ़ाया हौसला

रायपुर, 15 मई 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कांकेर जिले के दरगाहन गांव में आयोजित समाधान शिविर में दो प्रतिभावान छात्र उदित देवांगन और राहुल कुमार साहू को मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया। कांकेर जिले के गिरहोला गांव के हाईस्कूल के इन दो छा़त्रों में से एक छात्र उदित देवांगन कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश की मेरिट में स्थान बनाने में सफल रहा और एक छात्र राहुल कुमार साहू एक अंक से मेरिट में आने से छूट गया। मुख्यमंत्री ने अच्छे प्रदर्शन के लिए दोनों छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने इन छात्रों को मेहनत और लगन से आगे भी पढ़ाई करने की समझाइश दी। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
क्रमांक-735/सोलंकी



प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...