रायपुर, 15 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के फलस्वरूप तीन लोगों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने तीनों दिवंगतों के शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने इस औद्योगिक दुर्घटना का उल्लेख करते हुए कहा है कि जोखिम वाले उद्योगों सहित हर प्रकार की फैक्ट्रियों में मानव जीवन की सुरक्षा हम सब की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने उद्योग विभाग तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को राज्य के हर उद्योग में सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. सिंह ने उद्योग मालिकों से भी कहा है कि वे अपनी फैक्ट्रियों में श्रमिकों, कर्मचारियों सहित हर व्यक्ति के जीवन की सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखें और अपने श्रमिकों को जीवन की रक्षा के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराएं।
क्रमांक-739/स्वराज्य