Monday, 8 May 2017

मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना : श्रमिक परिवारों के 26 हजार मेधावी बच्चों को मिली 11.67 करोड़ की प्रोत्साहन राशि


रायपुर, 08 मई 2017
राज्य शासन द्वारा वर्ष 2016-17 में प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों के 26 हजार 675 मेधावी छात्र-छात्राओं को 11 करोड़ 67 लाख 42 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा भवन-सड़क तथा अन्य निर्माण कार्य में लगे पंजीकृत श्रमिको के कक्षा दसवीं से 75 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को दो हजार रूपये से लेकर 12 हजार 500 रूपये तक प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा की प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को एक लाख रूपये की राशि मण्डल द्वारा प्रदान की जाती है। शासकीय आई.टी.आई., इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, डेन्टल, नर्सिंग, पालीटेक्नीक और कृषि महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर सभी शैक्षणिक शुल्क, छात्रावास और भोजन पर होने वाले खर्च की पूूूूर्ति मंडल द्वारा की जाती है। इसके अलावा वर्ष में एक बार दो हजार रूपये स्टेशनरी खर्च भी दिया जाता है।
  क्रमांक-633/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...