रायपुर 08 मई 2017
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा पर्यटकों को रमन जन पर्यटन योजना के अन्तर्गत दंतेश्वरी देवी दर्शन यात्रा का संचालन बिलासपुर, रायपुर, धमतरी से प्रत्येक मंगलवार को तथा राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई से प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है।
पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि योजना के तहत दंतेश्वरी देवी दर्शन यात्रा के लिए टूर पैकेज उपलब्ध है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक मंगलवार बिलासपुर से शाम छह बजे, रायपुर से रात्रि नौ बजे, धमतरी से रात्रि 11 बजे बस उपलब्ध होगी। इसी तरह से प्रत्येक बुधवार को राजनांदगांव से रात्रि 8.30 बजे, दुर्ग-भिलाई से रात्रि 10 बजे बस उपलब्ध होगी। पैकेज शुल्क बिलासपुर के पर्यटकों के लिए पंद्रह सौ रूपए प्रतिव्यक्ति, रायपुर और धमतरी के लिए बारह सौ रूपए प्रतिव्यक्ति निर्धारित है। इसी तरह से राजनांदगांव और दुर्ग-भिलाई के लिए पंद्रह सौ रूपए प्रतिव्यक्ति निर्धारित है। इसमें वातानुकूलित बस किराया रात्रि विश्राम हेतु डॉरमेट्री, नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का भोजन शामिल है। रिसोर्ट में कमरा आरक्षण कराने पर अलग से शुल्क देना होगा। दूर पैकेज के लिए पर्यटक सूचना केन्द्र बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक-9111009037, रायपुर के दूरभाष क्रमांक- 9111009094, धमतरी के दूरभाष क्रमांक- 9111009048, राजनांदगांव के दूरभाष क्रमांक-9111009036 तथा दुर्ग-भिलाई के दूरभाष क्रमांक- 9111009019 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि योजना के तहत दंतेश्वरी देवी दर्शन यात्रा के लिए टूर पैकेज उपलब्ध है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक मंगलवार बिलासपुर से शाम छह बजे, रायपुर से रात्रि नौ बजे, धमतरी से रात्रि 11 बजे बस उपलब्ध होगी। इसी तरह से प्रत्येक बुधवार को राजनांदगांव से रात्रि 8.30 बजे, दुर्ग-भिलाई से रात्रि 10 बजे बस उपलब्ध होगी। पैकेज शुल्क बिलासपुर के पर्यटकों के लिए पंद्रह सौ रूपए प्रतिव्यक्ति, रायपुर और धमतरी के लिए बारह सौ रूपए प्रतिव्यक्ति निर्धारित है। इसी तरह से राजनांदगांव और दुर्ग-भिलाई के लिए पंद्रह सौ रूपए प्रतिव्यक्ति निर्धारित है। इसमें वातानुकूलित बस किराया रात्रि विश्राम हेतु डॉरमेट्री, नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का भोजन शामिल है। रिसोर्ट में कमरा आरक्षण कराने पर अलग से शुल्क देना होगा। दूर पैकेज के लिए पर्यटक सूचना केन्द्र बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक-9111009037, रायपुर के दूरभाष क्रमांक- 9111009094, धमतरी के दूरभाष क्रमांक- 9111009048, राजनांदगांव के दूरभाष क्रमांक-9111009036 तथा दुर्ग-भिलाई के दूरभाष क्रमांक- 9111009019 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांक-632/चौधरी