Wednesday, 24 May 2017

मुख्यमंत्री ने ग्राम ठेलकाडीह में सोलर पम्प स्थापना कार्य का किया भूमिपूजन : पेयजल के लिए 20.87 करोड़ की लागत से लगाए जाएंगे सोलर पम्प

रायपुर, 24 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम ठेलकाडीह में आयोजित कार्यक्रम में सड़कों के शिलान्यास के साथ-साथ आस-पास के गांवों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए 20.87 करोड क़ी लागत से सोलर पंपों की स्थापना के कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 5 हितग्राहियों को गैस चूल्हा, प्रधानमंत्री खरीफ फसल बीमा योजना के तहत 6 कृषकों को क्षतिपूर्ति राशि तथा आत्मा योजना के तीन हितग्राहियों को चेक और प्रमाण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेश मूणत, सांसद श्री अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव श्री राजू सिंह क्षत्रिय उपस्थित थे।
    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम ठेलकाडीह और आसपास के गांवों में पानी की समस्या थी, लेकिन अब यहां के लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा। उन्होंने कहा कि ठेलकाडीह समूह जल प्रदाय योजना के तहत खैरागढ ़िवकासखंड के 41 ग्राम, डोंगरगढ़ के 23 ग्राम एवं राजनांदगांव के 27 ग्रामों सहित कुल 151 ग्रामों में सोलर पंप स्थापना का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखंड राजनांदगांव के 65 ग्रामों में 75 नग, खैरागढ़ के 28 ग्रामों में 30 नग एवं डोंगरगढ़ के 16 ग्रामों में 16 नग इस प्रकार कुल 109 ग्रामों में 121 सोलर पंपों की स्थापना कार्य हेतु कार्यादेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भीषण गर्मी के बावजूद समारोह में भारी संख्या में आये ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
    कार्यक्रम में राजनांदगांव के सांसद श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जिले के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि तीनों सड़कों के बन जाने से यहां की जनता के लिए आवागमन सुलभ हो जायेगा, साथ ही सोलर पंपों की स्थापना से पानी की समस्या भी दूर होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, जनपद अध्यक्ष खैरागढ़ श्री विक्रांत सिंह और पूर्व विधायक श्री कोमल जंघेल, सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

क्रमांक-88/नितिन/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...