Monday, 8 May 2017

दसवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा 22 जून से : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा समय-सारिणी घोषित

रायपुर, 08 मई 2017
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल सर्टिफिकेट 2017 कक्षा दसवीं की पूरक परीक्षा के लिए समय-सारिणी घोषित कर दिया गया है। पूरक परीक्षा 22 जून से 05 जुलाई 2017 तक आयोजित की गई है। परीक्षा का समय सवेरे 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक निर्धारित है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल से जारी समय-सारिणी के अनुसार:-
22 जून 2017 - विज्ञान, 23 जून 2017-पर्यावरण और 24 जून 2017-गणित विषय की परीक्षा होगी। 27 जून 2017-प्रथम भाषा (विशिष्ट)-हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू । 28 जून 2017-सामाजिक विज्ञान, 29 जून 2017-तृतीय भाषा-संस्कृत, मराठी, उर्दू, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, सिंधी, मलयालम, कन्नड तथा उडिया। 30 जून 2017-द्वितीय भाषा व तृतीय भाषा-सामान्य अंग्रेजी।
01 जुलाई 2017-द्वितीय भाषा व तृतीय भाषा-सामान्य हिन्दी। 03 जुलाई 2017-व्यावसायिक पाठ्यक्रम-(1) रिटेल इंडस्ट्री (2) आईटी एप्लीकेशन (3) आटोमोबाइल (4) हेल्थ केयर (5) एग्रीकल्चर। 04 जुलाई 2017-केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत और 05 जुलाई 2017-केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईंग एंड पेंटिंग की परीक्षा होगी। 

क्रमांक-628/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...