रायपुर,
08 मई 2017
लोक सुराज अभियान के तहत आज दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम रिसामा
में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों को प्राप्त
3976 आवेदनों का निराकरण किया गया। श्री अजय चन्द्राकर ने शिविर में
पहुंचकर विभिन्न विभागों मंे संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के
क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पात्रता अनुसार अधिक से अधिक
लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। शासन द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी
योजनाओं के क्रियान्यवन में अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ गंभीरता से
कार्य करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास मंत्री
श्रीमती रमशीला साहू, दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन,
उपाध्यक्ष श्री थानू राम साहू, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर
उपस्थित थी।
श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री चन्द्राकर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मंच में बुलाकर आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। श्री चंद्राकर ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया। कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता शिविर में ग्रामीणों को उनके द्वारा दिए गए शिकायत तथा मांग संबंधी आवेदनों के समाधान की जानकारी से अवगत कराया गया।
समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 122 लोगों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 30 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, श्रम विभाग द्वारा 5 श्रमिक को साईकिल खरीदी के लिए प्रति साईकिल 2838 रूपए का चेक एवं 30 श्रमिकों को श्रम कार्ड का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को हैण्ड स्प्रेयर, समाज कल्याण विभाग द्वारा दो दिव्यांगों को ट्रायसिकल, मछली पालन विभाग द्वारा 5 मछुवारों को आइस बॉक्स, राजस्व विभाग द्वारा 15 स्कूली छात्र-छात्राओं को स्थायी जाति और निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को शाला गणवेश तथा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 30 लोगांे का पंजीयन किया गया।
श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री चन्द्राकर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मंच में बुलाकर आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। श्री चंद्राकर ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया। कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता शिविर में ग्रामीणों को उनके द्वारा दिए गए शिकायत तथा मांग संबंधी आवेदनों के समाधान की जानकारी से अवगत कराया गया।
समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 122 लोगों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 30 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, श्रम विभाग द्वारा 5 श्रमिक को साईकिल खरीदी के लिए प्रति साईकिल 2838 रूपए का चेक एवं 30 श्रमिकों को श्रम कार्ड का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को हैण्ड स्प्रेयर, समाज कल्याण विभाग द्वारा दो दिव्यांगों को ट्रायसिकल, मछली पालन विभाग द्वारा 5 मछुवारों को आइस बॉक्स, राजस्व विभाग द्वारा 15 स्कूली छात्र-छात्राओं को स्थायी जाति और निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को शाला गणवेश तथा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 30 लोगांे का पंजीयन किया गया।
क्रमांक-634/प्रभाकर/ओम