रायपुर, 13 मई 2017
आतंकवाद और हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से आम लोगों खासकर युवाओं को दूर रखने के लिए हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। सरकारी कार्यालयों में 20 मई को तृतीय शनिवार और 21 मई को रविवार अवकाश होने के कारण यह दिवस 19 मई को मनाया जाएगा। इस दिन मंत्रालय (महानदी भवन) सहित प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में सवेरे 11 बजे अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद और हिंसा विरोधी शपथ ली जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने के लिए विभिन्न तरीके अपनाने के संबंध में अध्यक्ष राजस्व मण्डल बिलासपुर सहित सभी विभाग प्रमुखों, संभागीय कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार आतंकवाद और हिंसा के खतरों के संबंध में स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वाद-विवाद, चर्चा-परिचर्चा, सेमीनार, व्याख्यान, आदि आयोजित किए जाएंगे। इस दिन पोस्टर, पाम्पलेट, समाचार पत्र-पत्रिकाओं, आकाशवाणी और दूरदर्शन आदि के माध्यम से उचित अभिव्यक्ति प्रस्तुत करके आतंकवाद और हिंसा के विरूद्व जनजागृति लाने के लिए दृढ़ और निरंतर अभियान चलाने को कहा गया है।
परिपत्र में कहा गया है कि हिंसा और आतंकवाद के कुप्रभावों को प्रकाश में लाने के लिए जनशिक्षा कार्यक्रमों के वास्ते खेलों, फिल्मों की प्रमुख हस्तियों और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को शामिल करके इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मिडिया का कल्पनात्मक प्रयोग और ऐसी टी-शर्टो का संवितरण करना चाहिए जिनमें हिंसा-आतंकवाद के विरोध में आकर्षक नारें लिखे हो। स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक और सांस्कृतिक निकायों को व्याख्यानों, चर्चाओं, परिचर्चाओं, संगीत और कविता पाठ कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक समारोह के रूप में अपने स्वयं के कार्यक्रमों के लिए तैयार करना चाहिए। परिपत्र में कहा गया है कि आतंकवाद विरोधी तरीके अपनाने और इसके आयोजन के संबध में जिला पुलिस अधीक्षकों से भी परामर्श किया जाए।
क्रमांक-703/काशी