रायपुर, 13 मई 2017
राज्य शासन द्वारा हर वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर 19 मई को सवेरे 11 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाएंगे। 20 मई को तृतीय शनिवार और 21 मई को रविवार अवकाश होने के कारण यह दिवस 19 मई को मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और विशेष सचिवों को परिपत्र जारी कर अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
क्रमांक-704/काशी