Monday, 8 May 2017

मिशन क्लीन सिटी पर आज एक दिवसीय कार्यशाला : श्री अमर अग्रवाल करेंगे शुभारंभ

रायपुर 08 मई 2017
 नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल कल 9 मई को राजधानी रायपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिशन क्लीन सिटी और अपने विभाग से जुड़े समसामयिक विषयों पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तरीय यह कार्यशाला स्थानीय जेल रोड स्थित होटल सेलिब्रेशन में सवेरे 11 बजे शुरू होगी। कार्यशाला में प्रदेश के नगर निगमों के महापौर तथा सभापति, नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष, नगर निगमों के आयुक्त और नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल होंगे। कार्यशाला में स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल प्रदेश के उल्लेखनीय उपलब्धि वाले नगरीय निकायों तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ घोषित नगरीय निकायों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से शहरी कचरे के निपटान और शहरी निकायों की आमदनी के स्त्रोत बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा होगी। सबके लिए आवास योजना के तहत आगामी कार्य योजना पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

क्रमांक-636/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...