रायपुर, 24 मई 2017
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा रायपुर जिले से संबंधित 17 विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया गया है। राज्य महिला आयोग कार्यालय में विगत 18 व 19 मई रायपुर जिले के प्रकरणों की सुनवाई की गई। इसमें कुल 48 प्रकरण रखे गए, इनमें से 21 प्रकरणों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए तथा 17 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इन प्रकरणों में मुख्य रूप से घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, संपत्ति विवाद, पति-पत्नी विवाद, दैहिक शोषण, मारपीट प्रताड़ना से संबंधित प्रकरण शामिल थे। इन प्रकरणों की सुनवाई राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी किरण तथा श्रीमती पùा चन्द्राकर द्वारा की गई।
क्रमांक-883/चित्ररेखा