रायपुर 23 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता मंे आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के उद्योगों को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया गया। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार पिछले वर्ष की तरह छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड से बिजली की सप्लाई प्राप्त करने वाले एचव्ही-4 संवर्ग के उपभोक्ताओं को ऊर्जा प्रभार में एक रूपए 40 पैसे प्रति यूनिट की छूट 1 अप्रैल 2017 से 30 सितम्बर 2017 तक दी जाएगी। इस राहत पैकेज के तहत राज्य शासन द्वारा उद्योगों को लगभग 282 करोड़ रूपए की सबसिडी दी जाएगी। मंत्रिपरिषद ने आज की बैठक में 1 अप्रैल 2017 से 30 सितम्बर 2017 तक की अवधि में उद्योगों को विद्युत शुल्क में भी बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत मिनी स्टील प्लांट, स्टील उद्योग राईस/दाल मिल आदि को विद्युत शुल्क में 3 प्रतिशत की राहत मिलेगी। राज्य के स्टील उद्योगों द्वारा स्थापित केप्टिव पॉवर प्लांट के ऑक्जलरी खपत और उत्पादित बिजली के स्वयं की इकाईयों में उपयोग करने पर भी विद्युत शुल्क में बड़ी राहत दी गई है। इसके अलावा ऐसे बड़े स्टील उद्योग, जिनकी वार्षिक क्षमता 2 मिलियन टन से ज्यादा है और स्वयं के केप्टिव पॉवर प्लांट से उत्पादित बिजली का उपयोग कर रहे है, उन्हें भी 3 प्रतिशत की राहत दी गई है।
क्रमांक-865/स्वराज्य