Tuesday, 23 May 2017

मुख्य सचिव ने प्रदेश की विभिन्न रेल परियोजनाओं की समीक्षा की

रायपुर 23 मई 2017
 
मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने आज यहंा मंत्रालय (महानदी भवन) में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, एस.ई.सी.एल., एन.एम.डी.सी. और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर प्रदेश की विभिन्न रेल लाईन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने ईस्ट रेल्वे कारिडोर परियोजना के तहत रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, जगदलपुर, कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिलों में रेल लाईन विस्तार के लिए इन जिलों के कलेक्टरों से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा की और उन्हें रेल लाईन के लिए रेल्वे को शीघ्र भूमि आवंटन कराने की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री ढांड ने रेल्वे लाईन के लिए संबंधित भूमि स्वामियों को क्षति-पूर्ति का भुगतान 15 दिन के भीतर करने और वन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सात रेल्वे स्टेशनों- रायपुर, बिलासपुर, भिलाई पॉवर हाउस, चांपा, दुर्ग, रायगढ़ और राजनांदगांव को निजी जनभागीदारी (पीपीपी) से व्यावसायिक विकास करने के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सुपेला भिलाई, चांपा, खोखसा, गौरेला सहित विभिन्न निर्माणाधीन रेल्वे ओवर ब्रिजो को मार्च 2018 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव वन श्री आर.पी.मण्डल, प्रमुख सचिव राजस्व श्रीमती रेणु पिल्ले, सचिव लोक निर्माण श्री सुबोध सिंह, दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक श्री सुनील सिंह सोइन, एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक श्री बी.आर.आर. रेड्डी सहित एनएमडीसी और राज्य शासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

क्रमांक-872/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...