Sunday, 28 May 2017

रायपुर : वन मंत्री ने किया देना बैंक का उदघाटन : प्रधानमंत्री आवास योजना में 46 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र और 62 विस्थापित परिवारों को आबादी पट्टों का वितरण

    रायपुर, 28 मई 2017

वन मंत्री श्री महेश गागड़ा ने आज बीजापुर जिले की ग्राम पंचायत गंगालूर में आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के बाद गंगालूर में देना बैंक की शाखा का उदघाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 46 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति के प्रमाण पत्र और 62 हितग्राहियों को आबादी पट्टों का वितरण भी किया। ग्रामीणों के आग्रह पर उन्होंने बीजापुर से गंगालूर तक सड़क मार्ग के डामरीकरण का आश्वासन दिया। देना बैंक के शाखा प्रबंधक ने वन मंत्री को इस अवसर पर बताया कि इस शाखा में 300 ग्रामीणों का खाता खोला गया है। श्री गागड़ा ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बीमा राशि और तेन्दूपत्ता बोनस की राशि सहित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में अनुदान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में जमा की जा रही है। श्री गागड़ा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह कल्याण ग्राम संगठन गंगालूर को सामुदायिक निवेश निधि से सवा पांच लाख रूपए की राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने जिला खनिज न्यास की राशि से किसानों को मिनी किट और फेंसिंग प्रमाण पत्र का वितरण किया। बीजापुर कलेक्टर डॉ. आयाज तम्बोली ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए। जिला पंचायत बीजापुर की सदस्य श्रीमती अमरवती, जनपद पंचायत सदस्य सुश्री करूणा हेमला, सरपंच श्री मंगलराम राणा सहित ग्रामीण इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

      क्रमांक-.936/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...