रायपुर, 11 जुलाई 2017
वित्तीय प्रबंधन में छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। नीति आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय प्रबंधन में छत्तीसगढ़ देश के सभी 29 राज्यों में प्रथम स्थान पर है। वर्ष 2015 की तुलना में छत्तीसगढ़ ने दो स्थानों का सुधार किया है। वर्ष 2015 में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर था। नीति आयोग द्वारा कल नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केन्द्र में आयोजित राज्यों के मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में ये आंकड़े प्रस्तुत किए गए। इस सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे, तेलांगाना तीसरे और आंध्रप्रदेश चौथे स्थान पर है। नीति आयोग द्वारा ’भारत को रुपांतरित करने वाले अग्रणी राज्य’ (स्टेट्स एज ड्राईवर्स फॉर ट्रांसफार्मिंग इंडिया) विषय पर यह सम्मेलन आयोजित किया गया था। नीति आयोग ने राज्यों को वित्तीय व्यय की कर्ज पर निर्भरता को नियंत्रित करने, सामाजिक क्षेत्र में व्यय में उच्च दर पर वृद्धि करने, पूंजीगत व्यय में वृद्धि की गति को बनाए रखने का सुझाव दिया है।
क्रमांक-1550/सोलंकी