रायपुर, 12 जुलाई 2017
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू आज दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल र्हुइं। श्रीमती साहू ने नगर निगम भिलाई के रूआबांधा वार्ड तथा मरोदा वार्ड में उच्च स्तरीय पानी टंकी का भूमिपूजन किया। रूआबांधा वार्ड की उच्च स्तरीय पानी टंकी के लिए तीन करोड़ 06 लाख 48 हजार तथा मरोदा वार्ड की उच्च स्तरीय पानी टंकी के लिए एक करोड़ 20 लाख 28 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री इसके बाद शहीद आरक्षक रजनीकांत सिंह स्मृति स्मारक आजाद मार्केट रिसाली भिलाई में उनकी पुण्यतिथि व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुई।
क्रमांक-1569/चित्ररेखा