Monday, 10 July 2017

अमरनाथ यात्रियों पर हमला: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की तीव्र निंदा

रायपुर, 10 जुलाई 2017
 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात जम्मू कश्मीर में अमरनाथ जा रहे तीर्थ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की तीव्र निंदा की है। डॉ. सिंह ने कहा - यह सीमापार के पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की घिनौनी हरकत है। निहत्थे और शांतिप्रिय तीर्थ यात्रियों के वाहन पर घात लगाकर इस प्रकार का हमला आतंकवादियों की कायरतापूर्ण और शर्मनाक करतूत है। डॉ. रमन सिंह ने इस हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपनी ओर से तथा छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से उनके शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। डॉ. सिंह ने घायल तीर्थ यात्रियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। डॉ. रमन सिंह ने आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही तुरंत ट्वीट कर इस वारदात की कठोर शब्दों में भर्त्सना की। 
क्रमांक-1534/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...